जल संरक्षण के लिए की मेहनत , तो बहने लगी जल धारा..

जल संरक्षण के लिए की मेहनत , तो बहने लगी जल धारा..
Please click to share News

गजा से डी पी उनियाल । विकासखंड चम्बा की मखलोगी पट्टी के नकोट गांव में जल संरक्षण के लिए प्रयास किए तो ” जहां सूखा पड़ा था धारा , वहां बहने लगी जल धारा ” । नकोट गांव की प्रधान श्रीमति बिनिता मखलोगा ने सूखे पड़े जल स्रोतों को संरक्षित करने का प्रयास किया ।

नकोट गांव के प्राकृतिक जल स्रोत नकोट थानबेमर व नकोट क्यारी सड़क निर्माण के समय मलवा आने से दब कर पानी नहीं मिल रहा था । पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा ने बताया कि गांव के लिए पाइप लाइन दिवाडा गदेरे से आ तो रही है लेकिन उस स्रोत पर गर्मियों में पानी की मात्रा कम हो जाती है साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों पर भी पानी नहीं मिल रहा था । इसके लिए प्रधान ने विगत साल से ही स्रोत के ऊपर पेड़ों को काटने से बचाया तथा मलबा हटाने के लिए दीवार लगवाई गई । जल संरक्षण के लिए एक स्रोत पर टंकी निर्माण कार्य पूरा किया गया ताकि बूंद बूंद पानी रात भर इकठ्ठा हो सके तथा दूसरे स्रोत पर मिट्टी पत्थर हटाकर पानी की बूंद बूंद धाराओं को मिलाकर जल धारा निकाल कर गांव वालों को पानी की किल्लत से बचाया । अब गांव के लोग पहले की तरह ठंडा पानी ले जा रहे हैं।

श्रीमति बिनिता मखलोगा कहती हैं शादियों में दुल्हन धारा पूजन करती हैं लेकिन अब नल पूजन हो रहा है । इसलिए जल ही जीवन है के लिए जल संरक्षण भी जरूरी है ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories