उत्तराखंडविविध न्यूज़

गरीबों के लिए छत का सहारा लेकर आगे आया बनमाली आश्रम

Please click to share News

खबर को सुनें

गजा से डी पी उनियाल । विकासखंड चम्बा व फकोट के गांवों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए बनमाली आश्रम गजा सहारा बनकर 200 निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह भरण पोषण के लिए राशन वितरण करता आया है । योगानंद परमहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बनमाली आश्रम गजा हर माह राशन वितरण करता है । क्षेत्र के गरीब बच्चों को बैग स्वेटर जूते , कापी , व महिलाओं को कंबल , शाल भी वितरित करते हैं ।

वहीं गांवों के गरीब ग्रामीणों में जिनकी छत टूट रही है उनको छत ढकने के लिए टिन की चददरें घर पर जा कर दी गई हैं । बमणगांव के नेत्रहीन विजेंदर सिंह की छत टूट कर टपक रही थी तो उसको टिन की चददरें घर पर जा कर दी गई । उम्मीद की किरण विधवा श्रीमति कृष्णा देवी पत्नी स्व. रामस्वरूप निवासी डाडुवा गैंडी व ममता देवी पत्नी स्व बीरबल सिंह फलसारी , ममता देवी पत्नी राकेश सिंह निवासी भाली के लिए जगी और उन्हें भी छत ढकने का सहारा दिया गया । जयकोट निवासी गरीब महिला श्रीमति संगीता व श्रीमति आरती को भी मकान की छत के लिए टिन चद्दर देकर सहयोग किया गया ।

प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ,सचिव राजबीर सिंह चौहान , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी , ने बनमाली आश्रम की संस्थापक माता जी व मोहन जी का आभार व्यक्त किया कि समय-समय पर गरीब लोगों की मदद करने के साथ ही 200 निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह भरण पोषण के लिए राशन दे कर सहायता प्रदान की जा रही है ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!