बड़ी खबर: विक्की और कटरीना को जान से मारने की धमकी, एक शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। विक्की ने मैनेजर के जरिए रविवार शाम मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। विक्की का कहना है कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है।
विक्की ने शिकायत में कहा है कि ये धमकी और स्टॉकिंग का सिलसिला पिछले कई दिनों से किया जा रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कैटरीना और विकी कौशल को धमकी देने के मामले में मनविंदर सिंह नाम के शख्स को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि कटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी।