उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

उत्तराखंड पुलिस के 8 अधिकारियों का तबादला, एएसपी राजन सिंह की जगह लेंगे विजेंद्र दत्त डोभाल

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून/नई टिहरी। उत्तराखंड प्रांतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। गृह विभाग से तैनाती के संदर्भ में आदेश जारी कर दिये गये है।

अपर सचिव अतर सिंह ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। स्थानांतरण आदेश में राजन सिंह एडिशनल एसपी टिहरी को द्वितीय सेनानायक आई.आर.बी बनाया गया है। उनकी जगह विजेंद्र दत्त डोभाल को 40 वी वहिनी पीएएसी को 40 वीं वाहिनी पीएसी से एएसपी टिहरी के पद पर तैनाती मिली है।

वहीं मनीषा जोशी को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार से सेनानायक आई. आर. बी. प्रथम के पद पर तैनाती मिली है। जोधराम जोशी को मंडल अधिकारी हरिद्वार से एएसपी अभिसूचना मुख्यालय देहरादून में तैनाती मिली है। राकेश देवली प्रमोट होकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हुए है। चक्रधर अंथवाल को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनाती मिली है।

इसके अलावा कमला बिष्ट को 31 वीं वाहिनी पीएएसी से सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी के पद पर लाया गया है। अभय कुमार सिंह को सीओ उधमसिंह नगर से एडिशनल एसपी अपराध व यातायात के पद पर तैनाती मिली है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!