आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम ने आपदा प्रभावित ग्राम थार्ती का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज आपदा प्रभावित ग्राम थार्ती तहसील घनसाली का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि शिफ्ट किये जाने
वाले परिवारों को तत्काल इण्टर कालेज, ठेला में ठहराने तथा खाने-पीने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। वहीं ऊपर रह रहे परिवार के निरन्तर सम्पर्क में रहने, मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार संवदेनशील क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर क्षेत्रवासियों को पहले ही अलर्ट करना सुनिश्चित करें।

आपदा प्रभावितों के बीच डीएम टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ गहरवार

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों को सभी कार्यों के इस्टीमेट तैयार कर 27 अगस्त, 2022 को होने बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। थार्ती एवं ठेला गांव के कुछ परिवारों को
विस्थापित करने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भीय अधिकारी को क्षेत्र में जांच हेतु भेजा जायेगा तथा उनसे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय अधिकारी की जांच के समय राजस्व विभाग एवं ग्रामीण भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी द्वारा विस्थापन को लेकर एसडीएम को भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी जानकारी प्रधान को भी उपलब्ध करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम को आपदा के दृष्टिगत रिलीफ कैम्प, सभी ग्रामों में दो माह का राशन पहुंचा अथवा नहीं, बिजली पानी आदि मूलभूत व्यवस्थाएं देखना भी सुनिश्चित करें।
आज प्रातः अतिवृष्टि से तहसील घनसाली के ग्राम थार्ती में नैलचामी गाड में जलस्तर बढ़ने से कृषि भूमि, पेयजल योजना, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सम्पत्तियों की क्षति की सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ,
डीडीआरएफ, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख घनसाली वासुमति घणाता, एसडीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी, तहसीलदार महिशासार, अधि.अभि. लो.नि.वि. जगदीश खाती, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला, अधि.अभि. जल संस्थान अभिषेक वर्मा, सहा. अभि. लघु सिंचाई अमरीश राठी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, प्रधान ठेला सुरेन्द्र सिंह राणा, प्रधान मल्याकोट यशवन्त सिंह गुसांई सहित अन्य अधिकारी एंव ग्रामवासी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!