डीएम के मार्गदर्शन में चिफलटी में आपदा प्रभावित परिवारों को जरूरी घरेलू सामान किया वितरित
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में कल शुक्रवार को ग्राम चिफलटी में आपदा प्रभावित परिवारों को जरूरी घरेलू सामान वितरित किया गया।
इस घरेलू सामान में 04 तिरपाल, 8 कम्बल, 8 हाईजिन किट (5 बॉडी शॉप, 05 लांड्री शॉप, 01 नारियल तेल(100 एमएल), 4 टूथपेस्ट(500 ग्राम) 4 टूथब्रश, 18 सैनिटरी नेपकिन, 2 मेन्स सेविंग रेजर), 5 बर्तन किट, 5 बाल्टी, 5 जग, 8 सेट साबुन, 9 महिला गाउन शामिल है।
वहीं कुकिंग किट में 2 पतीले, 3 बड़े डोंगे, 1 नॉन स्टिक फ्राई पैन, 3 प्लेट, 1 चाकू के साथ ही चम्मच, कप शामिल हैं।
आपदा प्रभावित जिनको समान वितरित किया गया, उनमें नीलम देवी पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह पुत्र इंद्र सिंह व सोबन सिंह पुत्र उत्तम सिंह ग्राम ग्वांली डांडा तथा वीर सिंह पुत्र फागु सिंह व हरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह ग्राम चिफलटी शामिल हैं।