महाविद्यालय में एस.डी.जी. सप्ताह के तहत आयोजित किए कार्यक्रम
टिहरी गढ़वाल, 23 सितम्बर 2022 । जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतत् विकास लक्ष्य की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर, 2022 तक एस.डी.जी. सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत एस.डी.जी. जागरूकता को बढ़ाने एवं सतत विकास को जन जन तक पहुंचाने हेतु जागरूकता अभियान तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में एस.डी.जी. सिग्नेचर कैंपेन पर सिग्नेचर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान एवं पैनल डिस्कश्न का आयोजन किया गया। कार्याशाला का शुभ आरम्भ दीप प्रज्वलित, सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्याशाला में अपर सांख्यकीय अधिकारी ऋतु नेगी द्वारा सतत् विकास लक्ष्यांे पर प्रकाश डालते हुये सतत् विकास लक्ष्यों का जीवन एवं समाज में महत्व को समझाया गया एवं सतत् विकास लक्ष्यों के सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रा-छात्राओं द्वारा सही उत्तर दिये जाने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसरों द्वारा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करने में उत्साह दिखाया गया। कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से अपर सांख्यिकीय अधिकारी संदीप कुमार, जी.आई.एस. एनालिस्ट उमेश बिष्ट, अनुसेवक शीशपाल, सौरभ उपस्थित रहे।
पैनल डिसकश्न में प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजीव नेगी सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. वी.पी. सेमवाल, डॉ. भारती जयसवाल, डॉ. मैत्री थपलियाल, डॉ. पूजा भण्डारी, डॉ. हर्ष सिंह, डॉ. हेमलता बिष्ट, डॉ. आशा डोभाल एवं अन्य शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के छात्रों नितिन गिरी, ऋषभ चौधरी, नरेन्द्र, अंशिका, सलोनी, आयुष, राहूल बुटोला, ऋषभ देव एवं रिचा पंवार का सराहनीय योगदान रहा।