खाई में गिरी बाइक, सवार की मौत
 
						टिहरी गढ़वाल, 1 अक्टूबर 2022। तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एन. एच.94 ऋषिकेश-चम्बा मोटरमार्ग के स्थान भद्रकाली से चम्बा की तरफ 2 किमी0 आगे क्रेशर के समीप 01 बाइक संख्या GJ-03MK-0826 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
बाइक सवार ऋषिकेश से कुंजापुरी जा रहा था कि बाइक  अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गयी जिससे वह घायल हो गया। जिसे एस डी आर एफ ढालवाला व मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से ऋषिकेश अस्पताल भेज दिया गया जहाँ डॉ द्वारा मृत घोषित किया गया।
मृतक का नाम-निकुंज भाई परसाणा पुत्र महेश भाई परसाणा, उम्र-35 वर्ष, निवासी समता 05 नर्मदा सोसाइटी, दीनदयाल रोड़ गुजरात।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			