विश्वविद्यालय में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
टिहरी गढ़वाल 2 अक्टूबर 2022। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में परसत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा ध्वजारोहण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किए गए तथा राम धुन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस अवसर कुलसचिव महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों और कृतियों का अनुसरण करना चाहिए यही हम सबकी हमारे अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ हेमंत बिष्ट सहायक परीक्षा नियंत्रक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से निवेदन किया कि हमें विश्वविद्यालय को आग्रणी विश्वविद्यालय बनाने हेतु हमेशा सकारात्मक सोच के साथ विश्वविद्यालय हित में तथा छात्र हित में कार्य करना चाहिए| कार्यक्रम के पश्चात विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर डॉ बीएल आर्य सहायक परीक्षा नियंत्रक, देवेंद्र सिंह, हेमराज चौहान, कुलदीप नेगी विनोद प्रसाद वरुण डोभाल विजेंद्र गजेंद्र रावत संगीता रीता जोशी धीरज नेगी जितेंद्र सिंह जितेंद्र नेगी पंकज कुमार कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।