Ad Image

उत्तराखंड कैबिनेट ने इन फैसलों पर लगाई मुहर

उत्तराखंड कैबिनेट ने इन फैसलों पर लगाई मुहर
Please click to share News

देहरादून, 12अक्टूबर 2022। उत्तराखंड कैबिनेट की आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर।

  • समाज कल्याण में अटल आवास योजना  में अब राशि 1लाख 20  की गई
  • 30 दिन तक कोई छात्र अनुपस्थिति रहता है उसे स्कूल से बाहर माना जायेगा  पहले यह समय सीमा 60 दिन था
  • विद्यालय शिक्षा विभाग  दिव्यांग बच्चों के लिए 143 पद  की मंजूरी
  • उत्तराखंड सड़क दुर्घटना निधि में अब 2 लाख हुइ पहले यह एक लाख दी जाती थी
  • वन्य निगम विभाग के वार्षिक लेखा परीक्षा क़ो कैबिनेट के सामने रखा गया।
  • अब पेट्रोल पम्प के लिए जमीन लेने के मामले में व्यवसायिक मद से ही टैक्स लगाए जाएंगे।
  • बागवानी मिशन के अनुसार एंटी हैंलनेट लेने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी सरकार देगी।
  • उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति का प्रख्यापन किया गया।
  • वित्त विभाग ने GST में पंजीकृत व्यापारियों के दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढाकर 10 किया गया।
  • उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एक निजी विश्वविद्यालय का नाम अब हरिद्वार इंजिनियरिंग नाम होगा।
  • कर्मचारियों क़ो महंगाई भत्ता और बोनस देने का फैसला सीएम लेंगे।

Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories