24 नहीं 28 नवम्बर को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस पर रहेगा अवकाश
देहरादून, टिहरी 23 नवम्बर । उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस हेतु 24 नवम्बर पर अवकाश निरस्त करते हुए अब यह अवकाश 28 नवंबर सोमवार को घोषित किया है। देखिए अधिसूचना-
बताते चलें कि श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है।उन्होने काश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिन्दुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। 1675 में मुगल शासक औरंगज़ेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने को कहा। पर गुरु साहब ने कहा कि सीस कटा सकते हैं, केश नहीं। इस पर औरंगजेब ने सबके सामने उनका सिर कटवा दिया। गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तथा गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उन स्थानों का स्मरण दिलाते हैं जहाँ गुरुजी की हत्या की गयी तथा जहाँ उनका अन्तिम संस्कार किया गया।