महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
टिहरी गढ़वाल 30 नवम्बर। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शिविर आयोजित कर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने बताया कि इस अभियान में विधानसभा निर्वाचक नामावली का 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 18-19 आयुवर्ग के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के आदेशानुसार यह शिविर लगाया जा रहा है।शिविर का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शशिबाला वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने इस अभियान से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रेरित भी किया।
इस विशेष शिविर के आयोजन का संपादन राजस्व उपनिरीक्षक श्रीमती प्रमिला पठोई द्वारा किया गया। उनकी टीम में महाविद्यालय में आकर ज़रूरतमंद बच्चों के मतदाता पहचान पत्र बनवाने एवम् उनके संशोधन की प्रक्रिया को भली प्रकार से पूर्ण कराया। जिसके लिये महाविद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त भी किया। राजस्व विभाग से आएँ अलग अलग क्षेत्रों से बूथ लेवल अधिकारी कुशलानंद उनियाल, प्रीतम, श्रीमती सुनीता, श्रीमती सुशीला, श्रीमती सोनी गैरोला ने तत्काल नवीन युवाओं के फॉर्म 6 भराया, जिससे समय से उनके मतदाता पहचान पत्र बन सके।
इस विशेष शिविर के सफल होने में महाविद्यालय के शिक्षक साथी डॉ० सरिता देवी, डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० सुमिता पंवार, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० मुकेश सेमवाल ग़ैर-शिक्षक साथी श्रीमती रचनाराणा, श्रीमती रेखा नेगी, कु० अमिता, श्री अंकित, श्री नरेश, श्री दीवान, श्रीमतीसुनीता, श्री मूर्ति लाल, श्री राजेंद्र सक्रिय योगदान दिया और छात्र अंजलि, प्रियंका, काजल, मनीषा, अंजलिक, मनीष, मोनिका, निकिता, कुसुम, शिवानी, आरती, नेहा, अंजलि, मनीषा, सुमन, सिमरन, प्राची, निकिता आदि उपस्थित रहें और इस शिविर में उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनने संबंधी कार्यवाही को पूर्ण किया।