इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने कराई जांच
चमोली 13 दिसंबर। “अस्पताल जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड पोखरी के सुदूरवर्ती गांव रौता में मंगलवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 275 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 03 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, एक मानसिक प्रमाण पत्र तथा 40 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 63 हड्डी रोगी, 22 ईएनटी, 62 आंख, 25 बाल रोग, 24 महिला रोग, 41 दंत रोग, 32 रक्त जांच, 23 जनरल सर्जरी, 35 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्जरी और अल्ट्रासाउंड के लिए 41 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। आयुष विंग ने 93, होमोपैथी ने 98 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आठ आवेदन पत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसीएमओ डा.एमएस खाती, एसीएमओ डा.बीपी सिंह आदि मौजूद थे।