धूमधाम से मनाया सुशील बहुगुणा का जन्मदिन
 
						टिहरी गढ़वाल 27 दिसम्बर। आज समाज सेवी सुशील बहुगुणा का जन्मदिवस क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य रूप में मनाया गया। जिसमें महिला मंगलो द्वारा सुशील बहुगुणा की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अपने अपने क्षेत्र मे भजन कीर्तन किए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती ने कहा कि सुशील बहुगुणा एक सच्चे समाज सेवक हैं जो हमेशा गरीबों के उत्थान हेतू कार्य कर रहे हैं। महिला मंगल दल की वीना आरती शीला लक्ष्मी पूजा कुंभी बाला भट्ट बालकृष्ण रविश जगदीश बडोनी आदि ने कहा कि सुशील बहुगुणा एक सच्चे मार्ग दर्शक हैं।
इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि उनके द्वारा अपने जन्म दिवस पर 40 टीवी रोग से ग्रस्त बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन दिया साथ ही 36 सरकारी विद्यालय मे अध्यनरत छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किया गया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			