घनसाली में सुशील बहुगुणा ने क्षय रोगियों को बंटवाए पौष्टिक आहार
व्यापार मण्डल सामाजिक, राजनीतिक एवं कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार
टिहरी गढ़वाल/घनसाली 3 जनवरी। लोकेंद्र जोशी।घनसाली में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौंरी ने व्यापार मण्डल घनसाली के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के छय रोग पीड़ितों को पौष्टिक आहार बंटवाए।
इस बात की जानकारी उद्योग व्यापार संघ घनसाली के अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने दी। बताया कि श्री सुशील बहुगुणा के द्वारा विकासखंड भिलंगना के घनसाली में 18 वर्ष से कम आयु के 9 छय पीड़ितों को व्यापार मंडल की टीम के माध्यम से
पौष्टिक किट वितरित किए गए। पौष्टिक किट में 1 किलो सोयाबीन बड़ी, 30 अंडे,1 किलो साबुत चने की दाल के अलावा एक लीटर सरसों का तेल शामिल है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. डंगवाल ने इस कार्य के लिए श्री सुशील बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री बहुगुणा वर्षों अपनी संस्था के माध्यम से समाज में अच्छे कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ श्री बहुगुणा बिना कॉकटेल पार्टी के संपन्न विवाह के जोड़ों व उनके परिवार के सदस्यों को पुरस्कृत करते आ रहे हैं। तथा अब तक कई शिविरों को आयोजित कर, समाज के दूर दराज क्षेत्रों के गरीब असहाय एवं विकलांग लोगों को उनके उपयोगी सामग्री वितरित कर चुके हैं।