बौराड़ी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सभी औपचारिकतायें पूरी-पुनीत गुप्ता
गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी, 22 दिसम्बर 2019
जिला अस्पताल बौराड़ी के प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि कल 23 या 24 दिसम्बर से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन काम करने लगेगी।गुप्ता ने कहा कि यह सुविधा बहाल करने के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी कर दी गई हैं। गुप्ता ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि सोमवार को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अगर कल सेवा आरम्भ नहीं हो पाई तो मंगलवार को हर हालत में सेवा आरम्भ हो जाएगी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ अमित राय ने बताया कि सोमवार से अल्ट्रासाउंड मशीन काम करने लगेगी। कहा कि सोमवार से जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा।
बताते चलें कि पीपीपी मोड़ में संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी में संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन को केंद्र सरकार की ओर से आई जांच टीम ने 13 नवम्बर की जरूरी कागजात न होने पर बन्द कर दिया था। अल्ट्रासाउंड आरम्भ होने से अब जनता को देहरादून ऋषिकेश के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।