एस डी आर एफ कोटी कॉलोनी ने दिया स्कूल में आपदा के प्रशिक्षण
टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी। SDRF कोटि कालोनी द्वारा ” न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल” पैन्यूला टिहरी में उपस्थित छात्र- छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ को आपदा प्रबंधन , राहत बचाव के तरीके , प्राथमिक उपचार , सीपीआर, FBAO ,इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, विक्टिम को लिफ्टिंग- मूविंग के तरीके , रेस्क्यू उपकरणों की उचित जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया तथा रिवर क्रासिंग (जीप लाइन) का डेमोंस्ट्रेशन कराया गया जिसमें स्कूल स्टाफ सहित छात्राओ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
निरीक्षक कवींद्र सजवाण व प्रभारी डीप डाइविंग टीम द्वार छात्रों को दैनिक जीवन मे आने वाले प्राथमिक उपचार का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा SDRF के जनजागरूकता कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया तथा समय -2 पर इस प्रकार के कार्यक्रमो को करने के लिए कहा गया ।
टीम में हेड कॉन्स्टेबल पंकज खरोला, राकेश रावत, अजय सिंह, अनिल नेगी, प्रदीप सिंह, कवेंद्र सिंह,रहे।