वन परिसर डांगचौरा में चल रहे “स्पेशल ट्रेनिग ऑन फारेस्ट फायर प्रोवेशन” का समापन
टिहरी गढ़वाल 17 फरवरी। वन परिसर डांगचौरा में 13 फरवरी से चल रहे स्पेशल ट्रेनिग ऑन फारेस्ट फायर प्रोवेशन एण्ड सप्रेशन फायर 15 वटालियन एन०डी०आर०एफ० प्रशिक्षण का समापन किया गया।
समापन समारोह में (35 ) महिला मंगल दल, वन पंचायत सरपंच व अन्य जागरूक जनप्रतिनिधियों व एन०डी०आर०एफ० के 30 सदस्यों तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान फायर फायटिन्ग प्रशिक्षण व महिला मंगल दल, वन पंचायत सरपंचो , जनप्रतिनिधियों द्वारा आपसी वार्तालाप व वनो को अग्नि से बचाने हेतु आवश्यक जानकारी सांझा की गई। अन्त में श्री भरत सिंह, सेवानिवृत्ति प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति की घोषणा कर एन०डी०आर०एफ०की 15 वी वटालियन को शुभकामनाएं देकर देहरादून हेतु रवाना किया गया। समापन समारोह में कुल 94 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर श्री भरत सिंह सेवानिवृत्त प्रभागीय वन अधिकारी, श्री अंकित गुप्ता, श्री किशोर नौटियाल, उप प्रभागीय वन अधिकारी , देवप्रयाग उप वन प्रभाग, रश्मि ध्यानी उप प्रभागीय वन अधिकारी टिहरी वन प्रभाग, श्रीमती दीक्षा वन क्षेत्राधिकारी माणिक नाथ देवप्रयाग व वन क्षेत्राधिकारी कीर्ति नगर श्री बुद्धि प्रकाश, श्री सुरेश पैन्यूली वन बीट अधिकारी बडियारगढ़, श्री सरोप सिंह वन दरोगा, बडियार गढ़ श्री सुनील कुमार , कार्यालय प्रभारी कीर्तिनगर डांग चौरा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।