Ad Image

विदेशी मदिरा की 11 में से 6 दुकानें आवंटित

विदेशी मदिरा की 11 में से 6 दुकानें आवंटित
Please click to share News

6 दुकानों के लिए 26 पुरुषों व 1महिला ने किया था आवेदन

चंबा पुरन सिंह गुसाईं, घनसाली विजय राम सेमवाल, कोडियाला क्रांति किशोर,नैनबाग जितेंद्र सिंह सजवाण, चमियाला सवेन्द्र सिंह को तथा रजाखेत की दुकान अनुजवंत सिंह को हुई आवंटित

टिहरी गढ़वाल 06 अप्रैल 2023। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद क्षेत्रांतर्गत अवशेष विदेशी मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही संपन्न कर ली गई है।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में देर साँय बुधवार को अवशेष विदेशी मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही की गई । आबकारी नियमावली 2023 में निहित प्राविधानानुसार जनपद क्षेत्रांतर्गत प्रथम चरण में 15 विदेशी मदिरा की दुकानों का नवीनीकरण पूर्ण होने के बाद द्वितीय चरण में अवशेष 11 विदेशी मदिरा की दुकानों में से 06 दुकानों के लिए 27 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें चंबा की दुकान के लिए 01, नैनबाग के लिए 01, कोडियाला के लिए 0, घनसाली के लिए 01, चमियाला के लिए 18 तथा रजाखेत की दुकान के लिए 05 आवेदन प्राप्त हुए। सभी 27 आवेदनों का परीक्षण जिला आबकारी अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया है तथा सभी आवेदन पूर्ण पाए गए हैं। प्राप्त 27 आवेदनो में 01 आवेदन महिला तथा 26 आवेदन पुरुषों के द्वारा किए गए।

चंबा, घनसाली, कोडियाला तथा नैनबाग की दुकान हेतु एक एक आवेदन प्राप्त हुए जो क्रमश पुरन सिंह गुसाईं, विजय राम सेमवाल, क्रांति किशोर तथा जितेंद्र सिंह सजवाण को आवंटित हुई। वहीं चमियाला की दुकान सवेन्द्र सिंह को तथा रजाखेत की दुकान अनुजवंत सिंह को आवंटित हुई।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही का कार्यवृत्त बनवाना सुनिश्चित करें तथा इसकी प्रति सभी आवेदन कर्ताओं को उपलब्ध कराएं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories