SSP ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
टिहरी गढ़वाल 14 अप्रैल 2023। 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के डॉक यार्ड बन्दरगाह में विस्फोटक पदार्थों से भरे जहाज में भीषण अग्निकाण्ड की घटना घटित हुई थी, जिसमें अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी / कर्मचारी अग्निशमन कार्य करते हुये शहीद हुये थे।
उक्त अग्निकाण्ड में शहीद फायर कर्मियों एवं साथ ही प्रत्येक वर्ष देशभर में अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने हेतु प्रति वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जाता है।
पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा फायर स्टेशन नरेंद्रनगर में आज दिनांक 14 अप्रैल, 2023 को “अग्निशमन सेवा सप्ताह” मनाये जाने के फलस्वरूप अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद फायर सर्विस कर्मियों को सशस्त्र गार्द सहित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।
तत्पश्चात् SSP टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा अग्निशमन सेवा एवं अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।