विविध न्यूज़

टिहरी में युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 30 दिसम्बर 2019

उत्तराचंल उत्थान परिषद टिहरी की ओर से टिहरी में युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। युवा संकल्प के तहत आयोजित युवा जनप्रतिनिधि (पंचायत) सम्मेलन का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस बार पंचायतों से भारी संख्या में युवा प्रतिनिधि चुनकर आए है, युवा प्रतिनिधियों को अपनी ऊर्जा देश ओर समाज हित में खर्च कर देश, प्रदेश और जिले को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।

यह खबर: “जिला पंचायत बैठक में पीएमजीएसवाई सवालों के घेरे में
भी पढ़ें

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा देश और समाज की दिशा और दशा युवा ही तय करता है। वे जिस  क्षेत्र से चुनकर आए है उस क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भरपूर प्रयास करना चाहिए। कहा युवाओं में इतनी शक्ति होती है वह असंभव को भी संभव कर सकते है। विद्या मंदिर की छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। 

मौके पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, रघुवीर सिंह पंवार, संजय नेगी, रामलाल नौटियाल, जिपंस रघुवीर सजवाण, जिपंस हितेश चौहान, रवि सेमवाल, प्रमोद उनियाल, मस्ता नेगी, रविन्द्र परमार, पंकज बरवाण, गोपीराम चमोली, दिनेश रतूड़ी आदि मौजूद थे।

यह खबर: “बदहाल सड़कों को लेकर सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी
भी पढ़ें

सम्बंधित खबरें क्लिक कर जरूर पढ़े:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!