Ad Image

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गये ई०आर०पी० पोर्टल का माननीय कुलाधिपति / श्री राज्यपाल ने किया उद्घाटन

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गये ई०आर०पी० पोर्टल का माननीय कुलाधिपति / श्री राज्यपाल ने किया उद्घाटन
Please click to share News

विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण, अब छात्र आसानी से कहीं से भी ऑनलाईन प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर सकेगें -प्रो० एन०के० जोशी

टिहरी गढ़वाल/देहरादून 27 जून 2023। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय मुख्यालय, बादशाहीथौल, टि०ग० द्वारा ई0आर0पी0 पोर्टल बन कर तैयार कर लिया गया है जिसका उद्घाटन माननीय कुलाधिपति / श्री राज्यपाल, ले0 जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के कर कमलों द्वारा राजभवन सचिवालय में दिनांक 27.06.2023 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा कराया गया।

कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने इसे विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। प्रो0 जोशी विश्वविद्यालय प्रगति एवं छात्र हित हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं। उसी का परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय छात्र हित में ई०आर०पी० पोर्टल बनाने में सफल रहा है। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रतिदिन छात्र-छात्राएं दूर-दराज स्थानों से अपनी डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री आदि के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय में आते हैं, जिससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कुलपति द्वारा कई बार विश्वविद्यालय निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय मुख्यालय में दूर-दराज से अपनी डिग्री, माइग्रेशन इत्यादि लेने आए छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनकी समस्याएं जानी। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं यथा समय की हानि, होटलों में ठहरना इत्यादि से अवगत कराया गया। उक्त समस्याओं एवं छात्र – छात्राओं की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर त्वरित गति से उक्त परिपेक्ष में कई बैठकें ली एवं छात्र-छात्राओं के हित में विश्वविद्यालय में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री एवं ग्रिविरांश इत्यादि को ऑनलाईन तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये।
ई०आर०पी० पोर्टल पूर्ण रूप से तैयार कर विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर छात्र हित में ऑनलाईन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में लगभग 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं तथा 217 राजकीय महाविद्यालय / अशासकीय महाविद्यालय, निजी शिक्षण संस्थान सम्बद्ध एवं संचालित हैं। ई0आर0पी0 पोर्टल के द्वारा अब विश्वविद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपनी उपाधि, प्रवजन प्रमाण पत्र एवं प्रोविजन उपाधि ऑनलाईन कहीं से भी प्राप्त कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनका निराकरण हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ग्रिरवांश पोर्टल का निर्माण भी किया गया है, जिससे त्वरित गति से छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं का समाधान भी पा सकेंगे। ई०आर०पी० पोर्टल को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर छात्र हित में सफलतापूर्वक ऑनलाईन करने पर मा० कुलाधिपति / श्री राज्यपाल महोदय ने इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मा० कुलाधिपति / श्री राज्यपाल महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ई०आर०पी० पोर्टल बनने से श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में पंजीकृत / अध्यनरत् छात्र-छात्राओं को अपने प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा व आसानी से कहीं से भी ऑनलाईन उक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर सकेगें। जिससे छात्र-छात्राएं अपने बहुमूल्य समय को बचा सकेंगें। मा० कुलाधिपति / श्री राज्यपाल महोदय ने बताया कि प्रो0 जोशी के निर्देशन में विश्वविद्यालय नये आयामों को छू रहा है एवं प्रगतिशील है तथा उक्त पोर्टल को छात्र हित में निर्मित करने पर प्रो0 जोशी को बधाई दी तथा उक्त प्रगति पर विश्वविद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories