Ad Image

जिला पंचायत की बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने निराश्रित पशुओं को लेकर जताई चिंता

जिला पंचायत की बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने निराश्रित पशुओं को लेकर जताई चिंता
Please click to share News

विकास कार्यों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो-सोना सजवाण

टिहरी गढ़वाल 30 जून, 2023। जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि यह जनपद का सर्वाेच्च सदन है। सदन में आये विकास कार्यों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो।

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम स्तरीय बैठक में कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार कर प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला बनाए जाने को लेकर कहा कि यह चिंता का विषय है कि जब तक गाय या अन्य पशु हमारे लिए योग्य होते हैं, तब तक उनका पालन पोषण किया जाता है और उसके बाद उनको आवारा छोड़ दिया जाता। कहा कि राज्य सरकार निराश्रित पशुओं के गौशाला हेतु कार्य कर रही है। कहा कि हमस ब की भी जिम्मेदारी है कि समय-समय पर गौवंशों की देख-रेख करते रहें, यदि कोई गौवंश बीमार या घायल हालत में है, तो तत्काल उचित उपचार हेतु संबंधित पशु चिकित्सक को अवगत करायें।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में निराश्रित पशुओं हेतु नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में गौशालाएं बनाये जाने हेतु डीपीआर शासन को भेजी गई है। निराश्रित पशुओं हेतु गौशालाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जायेगा। कहा कि गौशाला हेतु जमीन लीज पर भी दिये जाने की व्यवस्था है।

सदन के प्रथम सेशन में सदस्यगणों द्वारा समाज कल्याण विभाग की एसटीपी हेतु संचालित योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन में आ रही तकनीकी दिक्कतों के समाधान तक ऑफलाइन व्यवस्था को यथावत रखने हेतु प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही सदस्यगणों द्वारा जू.हा.स्कूल जिनका उच्चीकरण किया गया है, उनका एक ही परिसर में संचालन हो, प्राइवेट स्कूल जो मानकानुसार नहीं बने हैं, उन पर उचित कार्यवाही की जाय, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) में जनप्रतिनिधियों को शामिल करना, प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक विद्यालय में एनसीसी हो, वन नेशन वन सिलेबस इन बेसिक, पारम्परिक कृषि उपकरणों एवं बैलों पर सब्सिडी दिये जाने आदि प्रस्ताव रखे गये।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल द्वारा विभिन्न विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती एवं क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत/पुननिर्माण हेतु केटेगरी वाइज भेजे गये प्रस्तावों की जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा केटेगरी वाइज फिक्स की गई सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।

मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने समस्त सदस्यगणों के माध्यम से समस्त कृषकों को सूचित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत धनराशि वितरण अब आधार बेस्ड है। कहा कि सभी संबंधित किसान ईकेवाईसी जरूर करवा लें।

इसी प्रकार शिक्षा, पशुपालन, उद्यान विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा क्रमवार अपने-अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी भोला सिंह, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, धोलधार प्रभा बिष्ट सहित कई जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories