गोष्ठी में नशे एवं औषधीय पौधों के विषय में दी विस्तृत जानकारी
टिहरी गढ़वाल 18 जुलाई 2023। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज एंटी ड्रग्स कमेटी एवं आई.क्यू.ए.सी.के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हरेला पर्व सप्ताह के अंतर्गत हिमालय के औषधीय पौधे एवं नशे हेतु उनका दुरुपयोग विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ.सुबोध कुमार ने हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले औषधीय पौधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी । प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि वर्तमान में कुछ लोग इन औषधीय पौधों का नशे हेतु दुरुपयोग करने लगे हैं।इस तरह की नशावृत्ति बहुत ही घातक है। गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने कहा कि नशे के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान की मुहिम जोर-शोर से चलाई जानी चाहिए। गोष्ठी के पश्चात महाविद्यालय परिसर में धूम्रपान मद्यपान के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने हस्ताक्षर किए।
गोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में एंटी ड्रग्स कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ.आदिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।