सरकारी योजनाओं को लेकर क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
पौड़ी गढ़वाल 8 अगस्त 2023। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पाबौ में सरकारी योजनाओं पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की छात्रों में जागरूकता लाने हेतु महाविद्यालय के सभागार में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल एवं विभागाध्यक्ष, अर्थसास्त्र डॉ0 मुकेश शाह द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना जैसे कि गौरा कन्या धन योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई I अगले चरण में सरकारी योजनाओं पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की भूमिका, द्वितीय स्थान पर बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर पंकज एवं तृतीय स्थान बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर नवतेश ने प्राप्त किया I
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा जी द्वारा सभी छात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक होने और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया I
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवम् कर्मचारीगण और छात्र- छात्रायें उपस्थित रहें I