Ad Image

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता व वाटिका संरक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता व वाटिका संरक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में एन.एस.एस. इकाई द्वारा “मेरी माटी मेरा देश “अभियान के अन्तर्गत ‘स्वछ परिसर हरित परिसर’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता व वाटिका संरक्षण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा द्वारा किया गया । एन.एस.एस के स्वयंसेवियों ने कालेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया व महाविद्यालय वाटिका में नए पौधों का रोपण भी किया साथ ही पूर्व में रोपित पौधों की साफ सफाई व उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया ।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने स्वयंसेवीयों से अपील की कि वे इस धरा को हरा भरा रखने में अपना योगदान देने के लिए आगे आए । कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने बताया कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान राष्ट्र को समर्पित एक ऐसा अभियान है जो सभी के मन में राष्ट्र की भावना जागृत कर रहा है । इस अभियान के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त 2023 तक महाविद्यालय स्तर पर आगे भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

एन.एस.एस. इकाई की प्रभारी डॉ० सरिता सैनी, द्वारा स्वयंसेवियों एवं समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo मुकेश सेमवाल, डॉo विवेकानंद भट्ट, डॉo बंदना सेमवाल, डॉo सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, कुमारी अमिता, श्री दीवान सिंह, श्री नरेंद्र बिजलवान, श्री नरेश रावत, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्तिलाल उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories