स्वतंत्रता संग्राम की रजत जयंती(25वीं वर्षगांठ) पर देश भर में अमर शहीदो की याद में बने स्मारक स्तंभों और ताम्र पत्र परिवारों को भूल गई सरकार : शान्ति प्रसाद भट्ट ,प्रवक्ता,प्रदेश कांग्रेस कमेटी
टिहरी गढ़वाल 13: अगस्त 2023। 76वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ की तैयारी हो रही है, हर वर्ष की भांति हम इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साह पूर्वक मनाएंगे।
हमे यह भी नही भूलना होगा कि “जब देश ने स्वतन्त्रता दिवस की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) मनाई थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अमर शहीदो की स्मृतियो को चिरस्थाई रखने के लिए देश भर के जिलों, ब्लॉकों के प्रमुख स्थानों पर अमर शहीदो की स्मृति में जो स्मारक स्तभ बनवाए थे, उन्हे डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बिसरा/भुला दिया है, इन स्तंभों की उपेक्षा कर सरकार ने एक नया ही कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान एक पत्थर पर प्रधानमंत्री जी का नाम लिखा है, जिस पर सभी भाजपाई पुष्प अर्पित कर रहे है, होना तो यह चाहिए था, कि स्वतन्त्रता दिवस की रजत जयंती पर जो शहीद स्मारक स्तंभ बने हुए है, उन्हे ही सजाया संवारा जाता और और जिन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने ताम्र पत्र भेंट किए थे, वर्तमान सरकार उन परिवारों की सुद लेती, या उन्हे स्वर्ण पत्र देकर सम्मानित करती,किंतु आज केवल राजनीति के लिए ही हर कार्यक्रम हो रहा है, अब तिंरगा झंडा भी बिक्री के लिए आम कर दिया है और कुछ रुपए में एक झंडा पोस्टऑफिस में मिलने लगा था, एक समय था जब तिरंगा प्यारा झंडा निशुल्क उपलब्ध होता था।
कुछ भी हो पर अपने महान तिरंगे को शान से लहराये और अपनी आजादी को उत्साह पूर्वक मनाए।
जय हिंद।