एसडीआरएफ ने सभी फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला
टिहरी गढ़वाल 22 अगस्त। सोमवार की रात्रि में अत्यधिक बारिश होने से ढालवाला क्षेत्र एस बी आई बैंक के पास वाहन फंस गए थे । जहां एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी फंसे वाहन को सुरक्षित निकाल लिया गया।
वही मध्य रात्रि में मुनि की रेती थाने से आगे पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ गिर जाने यातायात बाधित होने पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेड़ को काटकर हटा दिया गया, जिसेसे पुन यातायात शुरू किया गया।
बारिश के मौसम वा अलर्ट की स्थिति में एस डी आर एफ अपील करती है की अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं, सड़को वा नदी नालों में संभल कर चलें।