Ad Image

कामधेनु संस्थान द्वारा वैलनेस न्यूरोथेरेपी शिविर में रविवार अनेकों महानुभाव शामिल होंगे

कामधेनु संस्थान द्वारा वैलनेस न्यूरोथेरेपी शिविर में रविवार अनेकों महानुभाव शामिल होंगे
Please click to share News

हरियाणा नूंह/तावडू 25 अगस्त। सुनील कुमार जांगड़ा।कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा तहसील तावडू के अंतर्गत ग्राम बिस्सर-अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान के प्रांगण में आगामी 27 अगस्त 2023 रविवार को सुबह मासिक हवन एवं वैलनेस न्यूरोथैरेपी शिविर के आयोजन के सुअवसर पर देश और हरियाणा राज्य के अनेकों महानुभाव सादर आमंत्रित हैं।
आपको बता दें कि कामधेनु संस्थान के संस्थापक एवं हिपा के पूर्व डीजी/आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के नेतृत्व में एक उत्सव की भांति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कामधेनु संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एसपी गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह कुशलपूर्वक कार्यक्रम सफल रहे हैं । इसी कार्यक्रम की कड़ी में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा और आशीर्वचन स्वामी चिन्मयानन्द जी कामधेनु गौशाला दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूर महल, जालंधर व अध्यक्षता पूर्व कैविनेट मन्त्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल, आयोजक, न्यूरोथैरेपी शिविर आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ ग्राम योजना श्रीनारायण अग्रवाल, चेयरमैन सिग्नस ग्रुप आफ कंपनीज श्रीकृष्ण सिंघानिया, इंस्टेंट ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन (बिलासपुर) चौधरी राजवीर सिंह, अध्यक्ष चेरीटेबल ट्रस्ट तीरथ राज गर्ग के अलावा मुख्य वक्ता संस्थापक सदस्य अर्शदीप फाउंडेशन (यूके) सीए मधुप अग्रवाल सहित हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ के अलावा कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे और कामधेनु संस्थान के श्रद्धालुगण और क्षेत्रीय नागरिक भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि मासिक प्रातः 10:00 बजे सम्बोधन एवं आशीर्वचन प्रातः 10:30 बजे और कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान (केएडब्ल्यूएस) का अवलोकन दोपहर 12:00 बजे न्यूरोथैरेपी शिविर में उपचार दोपहर 12:00 बजे तक दोपहर 3:30 बजे प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories