Ad Image

पुस्तकों का हुआ विमोचन

पुस्तकों का हुआ विमोचन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 सितम्बर। राजकीय इंटर कालेज त्यूंणा बगड़वाल धार टिहरी गढ़वाल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि शिक्षाविद्/साहित्यकार डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी का भव्य स्वागत किया गया। सर्व प्रथम सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि डॉ.सेमल्टी को प्रधानाचार्य अमर सिंह अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा शाॅल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी की छात्रों के लिये बहु उपयोगी दो बाल कविता संकलनों-“आगे बढ़ते जाना हरपल” और “सफलता के सूत्र” पुस्तकों का विमोचन किया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाचार्य अमर सिंह,डॉ.नवीन चन्द्र काण्डपाल, हरीश चन्द्र शर्मा, पूर्वा नंद बंगवाल सहित अनेक वक्ताओं ने सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जी के चरित्र को जीवन में उतारने के साथ ही छात्र छात्राओं के जीवन के लिये उपयोगी टिप्स भी दिये।
मुख्य अतिथि ने छात्रों के सतत एवं समग्र मूल्यांकन के साथ ही शिक्षा और संस्कार हेतु अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर काम करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार नेगी एवं धीरज डंगवाल ने किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह नेगी, महेश लाल, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।



Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories