Ad Image

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण- डीएम मयूर दीक्षित

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण- डीएम मयूर दीक्षित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 सितम्बर। मंगलवार को न्यू टिहरी प्रेस क्लब के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अपर जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी को बुके देकर एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

डीएम मयूर दीक्षित

न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह का संचालन करते हुए प्रेस क्लब महामंत्री अनुराग उनियाल ने प्रेस क्लब की अबतक की गतिविधियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही कहा कि टिहरी के मीडिया की सोच हमेशा सकारात्मक रही है। कई दिग्गज और मूर्धन्य पत्रकारों ने इस जिले का नाम रोशन किया है। उनियाल ने कहा कि प्रेस क्लब की परम्परा रही है कि जो भी नए नये जिलाधिकारी आते हैं उनका यहां पर सम्मान किया जाता है।

जिलाधिकारी के अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जनपद के विकास में हम सबको मिलजुल कर कार्य करना है। कहा कि अधिकारी आते-जाते रहते हैं, जबकि स्थानीय मीडिया जनपद की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित होती है, मीडिया को निर्भीक होकर जनहित से जुड़ी समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ उजागर करना चाहिए, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोई भी समस्या ऐसी नहीं होती है, जिसका समाधान न किया जा सके, यदि सकारात्मक सोच और पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया जाये तो किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके समाचारों पर लोगों का भरोसा बना रहे इसके लिए पत्रकारों को स्वयं सूचनाओं की सच्चाई का गहन छानबीन करनी चाहिये। क्योंकि वर्तमान समय में पत्रकारों का दायित्व और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, उन पर समाज को सूचनाओं, विचारों के माध्यम से शिक्षित, प्रशिक्षित करने का भी दायित्व है। 

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, संस्थापक अध्यक्ष देवेंद्र दुमोगा, चार अध्यक्ष रहे गोविंद बिष्ट, विक्रम बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट तथा जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पुंडीर ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल, डॉ मुकेश नैथानी, प्रदीप डबराल, अरविंद नौटियाल, रोशन थपलियाल, जोत सिंह बगियाल, अमन भट्ट, मधुसूदन बहुगुणा, पूर्व महामंत्री मुकेश रतूड़ी, रोशन थपलियाल, विजय दास, बलवंत रावत, विजय गुसाईं, अब्बल रमोला, विजय पाल राणा, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी, संदीप बेलवाल, सुभाष राणा, सौरभ सिंह, सूर्य रमोला, राजेश डियून्डी, धनपाल गुनसोला आदि मीडिया कर्मी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories