Ad Image

सडक सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत टिहरी पुलिस द्वारा चलाया गया जन-जागरुकता कार्यक्रम

सडक सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत टिहरी पुलिस द्वारा चलाया गया जन-जागरुकता कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में थाना कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत सडक सुरक्षा अभियान के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके क्रम में दिनांक 13.09.2023 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्तिनगर व विधिक सेवा प्राधिकरण के विद्वान अधिवक्ता श्री चंद्रभानु तिवारी जी के सहयोगार्थ, रा0इ0का0, कीर्तिनगर से सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मा०न्यायाधीश महोदय, विद्वान अधिवक्ताओं, छात्र एवं छात्राओं व स्कूल प्रशासन मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी एवं उप निरीक्षक यातायात विपिन बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं की रैली के दौरान थाना स्थानीय में मौजूदा वाहन चालकों की गोष्ठी कर उन्हें यातायात एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व साथ ही स्कूली बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को उत्तराखंड पुलिस एप्प, ट्रैफिक आई एप, एटीएम फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही छात्र- छात्राओं को सड़क पार/क्रासिंग करते समय ध्यान देने वाली बातों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया तथा स्कूल परिसर व आसपास किसी भी अभियान में पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरूक किया गया । अभियान में लगभग 150-200 छात्र – छात्राओं, शिक्षकगण, मा०न्या० स्टाफ व विद्वान अधिवक्तागण, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण, वाहन चालक आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories