हिन्दी दिवस पर महाविद्यालय में गोष्ठी
टिहरी गढ़वाल 14 सितम्बर। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महाविद्यालय के संबद्धता विस्तारण हेतु कला एवं विज्ञान संकाय के निरीक्षण दल में आये हुए सदस्य भी सम्मिलित हुए।डाॅ.रामभरोसे ने हिन्दी की दशा और दिशा पर विचार व्यक्त किए।प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने हिन्दी भाषा और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर संजय कुमार ने काव्य पाठ किया। प्रोफेसर शशि बाला वर्मा स्वरचित कविता का पाठ किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आदिल ने गोष्ठी में हिन्दी और उर्दू की आत्मीयता को रेखांकित करते हुए शेर सुनाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी विभाग की प्राध्यापक डॉ सृजना राणा ने हास्य कवि काका हाथरसी की हिन्दी के महत्व को दर्शाती कविताओं से हास्य के छींटों से उपस्थित श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।