Ad Image

विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के कार्मिकों को एसडीआरएफ ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण

विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के कार्मिकों को एसडीआरएफ ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 सितम्बर। एसडीआरएफ कोटी कॉलोनी टीम द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के 68 कार्मिक और पैरा लीगल वॉलेंटर्स को 01 दिवसीय आपदा पीड़ितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने सम्बन्धी आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से किसी आपदा प्रभावित व्यक्ति को तुरंत सहायता प्रदान की जा सकती है जिससे कि समय रहते उसकी जान बचाई जा सके। इस दौरान टीम द्वारा प्राथमिक उपचार में रक्त को रोकने के तरीके, इंप्रोवाइज्ड तरीके से स्ट्रेचर बनाना, हृदयघात होने पर सीपीआर देना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । साथ ही साथ भूकंप के दौरान होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जाए उसके बारे में जानकारी दी गई। एसडीआरएफ टीम में राकेश सिंह, शैलेंद्र चमोली, प्रदीप, कवेंद्र, आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories