महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया
रुद्रप्रयाग 01 अक्टूबर। अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर और परिसर के समीप स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा और स्वच्छता शपथ दिलाई गई, साथ ही उनके द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। एन0एस0एस0 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने स्वयं सेवियों को महात्मा गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ममता शर्मा, डॉ विष्णु कुमार शर्मा, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ दीप्ति राणा, एन0एस0एस0 समिति के सदस्य श्री दीपक सेमवाल,माननीय सभासद श्री भूपेन्द्र सिंह राणा व नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से श्री बृजमोहन सिंह बिष्ट एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।