टिहरी पुलिस के हेड कांस्टेबल द्वारा लौटाया गया रूपयों भरा बैग
टिहरी गढ़वाल 17 अक्टूबर। कल दिनांक अक्टूबर को यात्री श्री ललित मोहन सिंह चौधरी ,निवासी ग्वाड ,गौचर,थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली द्वारा चमोली पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम चमोली को सूचना दी गई कि दिल्ली से अपने घर बस में वापस जाते समय उनका बैग रास्ते में कहीं गुम हो गया है।जिसकी जानकारी उन्हें गौचर,पहुंचने पर हुई है।तथा उनके साथ अन्य बैठी सवारियां रास्ते में कई जगह देवप्रयाग,कीर्तिनगर,श्रीनगर आदि जगहों पर भी बस (प्राइवेट) से उतरी है।
पुलिस कंट्रोल रूम चमोली द्वारा दी गई सूचना पर ट्रैफिक ड्यूटी कीर्तिनगर,टिहरी गढ़वाल पर तैनात ट्रैफिक हेड कांस्टेबल नवीन कुमार द्वारा उपरोक्त यात्री ललित मोहन सिंह चौधरी के मोबाइल पर संपर्क कर घटना की जानकारी की गई। जिस पर यात्री द्वारा उन्हें अपने बेग में अन्य सामान के साथ 1,50,000 रुपए(डेढ़ लाख रुपए) नकद होने की बात बताई गई थी।जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त सहकर्मी होमगार्ड दिगंबर भट्ट को साथ लेकर गुम हुए काले रंग के बैग के बारे में राहगीरों,तथा कीर्तिनगर बाजार के दुकानदारों ,सब्जी विक्रेता आदि से पूछताछ की गई ।बेग तलाशने के दौरान एक काले रंग का ताला लगा बैग कीर्तिनगर पुल पर पड़ा हुआ मिला।पता करने पर स्थानीय लोगो ने बेग को काफी देर से पुल पर पड़ा होना बताया गया। हैड कांस्टेबल द्वारा मौके पैर पहुंचकर बैग को कब्जे में लिया गया। बैग के चैन पर ताला भी लगा था। हैड कांस्टेबल द्वारा मिले बैग का फोटो WhatsApp के माध्यम से उपरोक्त यात्री को भेजकर बेग की पहचान कराई गई। इसके उपरान्त उपरोक्त यात्री को कीर्तिनगर बुलाकर उनका बैग सकुशल सुपुर्द किया गया ।उनके द्वारा बैग में रखा सामान और नद कैश चैक किया गया। पूरा सामान सही सलामत मिलने पर यात्री उपरोक्त द्वारा उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद किया गया।