सिल्क्यारा अपडेट: मशीन के हिस्सों की आखिरी खेप जहाज से उतरी
उत्तरकाशी15 नवम्बर। अभी अभी सिलक्यारा टनल को लेकर अपडेट प्राप्त हुआ है । जो इस प्रकार है-
1- खाने की सामग्री हेतु 125mm dai के पाइप को ड्रिल करके डाला जा रहा है जिनमें से 11 पाइप (33 m) डाले जा चुके हैं नवयुगा कंपनी के P R O के द्वारा अवगत कराया गया कि 11 पाइप जाने पर दूसरी तरफ़ फँसे हुए व्यक्तियों के द्वारा ड्रिल की आवाज आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
वर्तमान में खाने की सामग्री 80mm dia के पाइप से की जा रही है ।
2- औगर मशीन हेतु प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है
3-ड्रिल हेतु 900 mm के पाइप टनल के अंदर ले जाया जा रहा है।
4- औगर मशीन के अधिकतर पार्ट्स पहुँच चुके हैं शेष पार्ट्स चिन्यालिसौर से पहुँच रहे हैं।
5- खाने की सामग्री जिनमे काजू , मूँगफली ,भिगोये हुये चने ,भुने हुये चने ,पॉप कॉर्न ,दवाइयाँ जो की प्रत्येक 2 घंटे में दी जा रही है।
6- नवयूगा कंपनी की P R O के द्वारा अवगत कराया गया है सभी फँसे हुये व्यक्ति कुशल है।