डीएम ने 20 से अधिक शिकायतें लम्बित होने पर अधिकारियों का किया स्पष्टीकरण तलब
टिहरी गढ़वाल 04 दिसम्बर, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
जिला सभागार, नई टिहरी में जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जिन विभागों में 20 से अधिक शिकायतें लम्बित हैं, उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये हैं। इसके साथ ही जिन विभागांे द्वारा आगामी निर्वाचन को लेकर विभागीय कार्मिकांे की सूची उपलब्ध नहीं करायी गई है, उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। बंदरों एवं स्ट्रीट डॉग के आतंक एवं निराश्रित पशुओं के संबंध में जिलाधिकारी एसडीएम, वन विभाग, पशु विभाग एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को आपसी समन्वय से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। डीएफओ टिहरी ने बताया कि अब तक लगभ 80 बंदरों को बंदरबाड़ों में भेज गया है।
जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हेतु जनप्रतिनिधियों, बैंक पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों, मंडी परिषद/कृषि/पशुपालन/रेशम/ग्रामोद्योग/दुग्ध/ सहकारिता के प्रगतिशील किसानों, आंदोलनकारियों, खनन व्यवसायी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित अन्य की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। अधिकारियों को अनुशासित प्रदेश के तहत कार्यालय निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बन्द पड़े शौचालयों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही सक्रिय करने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को जन जागरूक करते हुए वंचितों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी, पार्किंग, तपोवन क्षेत्र में बढ़ते किराये के टू व्हीलर आदि को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।