राष्ट्र सेविका समिति टिहरी विभाग के तत्वाधान में “शक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम” संपन्न
टिहरी गढ़वाल 25 दिसम्बर। राष्ट्र सेविका समिति टिहरी विभाग के तत्वाधान में टिहरी में “शक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम” के तहत तुलसी पूजन के अवसर पर टिहरी प्रेस क्लब में शक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई विद्वान वक्ताओं का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन नारी शक्ति को मिला। कार्यक्रम में सहयोगी व श्रेष्ठ बंधु एवं भगिनी, जिला कार्यवाहिका, जिला कार्यवाह समेत तमाम लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पारस जी (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), मुख्य वक्ता श्रीमती भावना त्यागी जी (प्रान्त कार्यवाहिका उत्तराखंड रा०सं० समिति) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ आशा डोभाल (प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान) आदि ने प्रतिभाग किया।
वक्ताओं ने कहा कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं को समाज के भीतर जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। कहा कि समाज का आधार परिवार व परिवार का आधार स्त्री ही है। समाज को जागरूक करने के लिए आज नारी शक्ति को अपनी शक्ति का जागरण करना होगा।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती तनुजा बड़ोनी टिहरी विभाग सम्पर्क प्रमुख ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार रखने वाली समस्त बहनों तथा समाज की वर्तमान समस्याओं के निवारण हेतु नारी शक्ति को पुनः सुसज्जित करना है तथा भारतीय धर्म संस्कृति के पुनर्स्थापन में अपनी भूमिका निभाने के लिए नारी शक्ति को जागृत करना मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों का आभार जताया।