Ad Image

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारम्भ

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारम्भ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 जनवरी, 2024 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को थत्यूड़ जौनपुर में खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उत्पादों का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं को उत्पादन बढ़ाने को कहा गया। समूह की महिलाओं द्वारा साबुन बनाने की मशीन की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को साबुन बनाने के तरीके सिखाने हेतु ट्रेनिंग विजिट करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए।

इस मौके पर समूह की अध्यक्ष सोबना देवी ने बताया कि खुशी स्वायत सहकारिता समूह में 05 ग्राम संगठनों की 265 महिलाएं जुड़ी हैं तथा 35 समूह काम कर रहे हैं। बताया कि कृषि विभाग द्वारा उन्हें प्रोसेसिंग यूनिट दी गई। 03 समूह में फार्म मशीनरी बैंक वितरण किया गया है। समूह द्वारा स्थानीय फसल उत्पादन, रिंगाल की टोकरी बनाना, स्थानीय फसल उत्पाद को प्रसंस्करण कर जैविक आउटलेट के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। समूह द्वारा इस वर्ष 66 कुंतल मंडुवा सहकारिता को बेच कर 02 लाख 53 लाख की आमदनी की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार द्वारा भी ऑर्गेनिक आउट लेट का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाष भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, समूह से पुनीता देवी, ममता देवी एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories