फरवरी द्वितीय सप्ताह में 12 दिवसीय उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया जाएगा
टिहरी गढ़वाल 01 फरवरी। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय खाड़ी, टिहरी गढ़वाल, में स्थापित उद्यमिता विकास केंद्र में फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्राओं को स्थानीय युवा उद्यमी/ मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं एवं पॉलिटेक्निक /आई0टी0आई संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थियों को उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया जाएगा । महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की गई है जिसका लक्ष्य है स्थानीय युवाओं में उद्यमिता विकास की जागरूकता लाना । इसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के इच्छुक नए उद्यमी सोच रखने वाले युवाओं को उद्यमिता की समस्त जानकारी भारतीय विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से दी जाएगी । महाविद्यालय में सभी प्रतिभागियों का फैकल्टी मेंटर मार्गदर्शन करेंगे । इस लीडरशिप प्रोग्राम में उच्च शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु प्रतिभागियों को उद्यमिता इतिहास, समस्या का चुनाव, निजी व्यवसाय, एरोमेटिक प्लांट, हर्बल मेडिसिन , एवं एरोमेटिक फूड प्लांट ,फूड प्रोसेसिंग एवं स्थानीय उत्पादों को किस प्रकार से एक उद्यम के रूप में लाया जा सकता है आदि विषयों से प्रभावी रूप से जानकारी देकर उनको उद्योग स्थापित करने में भी मार्गदर्शन करेंगे । महाविद्यालय में उद्यमिता विकास योजना की समन्वयक श्रीमती मीना ने यह जानकारी प्रदान की तथा प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक उपलब्ध कराया । इससे जुड़े समस्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड ,मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की प्रति महाविद्यालय में जमा कर प्रक्रिया संपन्न करने को कहा ।