करांटे में सिल्वर मेडल जीत उत्तरकाशी की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान
देहरादून 2 फरवरी। नेशनल कराटे फेडरेशन एनकेएफ व फिजिकल एजुकेशन फांउडेशन आफ इंडिया (पेफी) की ओर से गत दिसम्बर माह में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियन शिप में उत्तरकाशी की बेटी मधु चौहान ने अपना परचम लहराया है। प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश व उत्तरकाशी जनपद का नाम रोशन किया है। मधु की इस सफलता पर क्षेत्र व प्रदेशवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
बता दें कि गत दिसम्बर माह की २8 एवं २9 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कराटे फेडरेशन (एनकेएफ) व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा दूसरी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक की लक्ष्येश्वर निवासी मधु चौहान प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में अपना परचम लहरा सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
मधु की सफलता पर डोईवाला विधायक वृजभूषण गैरोला ने उनको सम्मानित किया और बधाई दी। मधु ने बताया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लक्ष्येश्वर से प्राप्त की। वहीं दस वर्षो तक एमडीएस स्कूल में व्यायाम शिक्षिका के रूप में काम किया। कहा कि उनकी इस सफलता पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया है। इसके साथ ही वह 20 फरवरी से होने वाले उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स में प्रतिभाग करेंगी।