बैठक में सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा की
ऋषिकेश 9 फरवरी । नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत संचालित एवं निर्मित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में नगर निगम ऋषिकेश में समस्त शौचालयो तथा यूरिनल को प्राथमिकता से नियम अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए ।
जिन शौचालयों एवं यूरिनल में मरम्मत अपेक्षित है ,उनके मरम्मत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश निर्माण अनुभाग को दिए गए। साथ ही ऐसे स्थलों का चिन्ह्यांकन करने की कार्य योजना भी तैयार की गई जहां पर अभी तक शौचालय उपलब्ध नहीं है तथा शौचालय निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है । बैठक में चार धाम यात्रा 2024 की दृष्टिगत भी शौचायलयों के संचालक पर चर्चा की गई तथा 24 घंटे शौचालय खुले रखने तथा उनमें बिजली पानी तथा कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए ।
श्री चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, श्री रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त, श्री दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम, समस्त अवर अभियंता, समस्त सफाई निरीक्षक के साथ ही सुलभ इंटरनेशनल, सुरभि लोक, श्री अखंड सेवा संकल्प, मंथन वेस्ट मैनेजमेंट आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित हुए।