दहशत का पर्याय बना गुलदार हो गया ढ़ेर, क्षेत्रवासियों ने ली चैन की सांस
टिहरी गढ़वाल 23 फरवरी। आखिरकार शिकारी भीम सिंह RRT सदस्य व संजय डोभाल वन आरक्षी ने आज मलेथा गाँव के नीचे दहशत का आलम बने गुलदार को मार गिराया है। नर गुलदार की उम्र लगभग 14-15 वर्ष के करीब बताई जा रही है।
डीएफओ ने बताया कि गुलदार द्वारा बार-बार हमला करने की प्रवृत्ति से उक्त गुलदार में नरभक्षी के लक्षण प्रतीत होने एवं विभागीय टीम पर जानलेवा हमला के दौरान अपने बचाव में उक्त गुलदार को लगभग समय 01:00 बजे अपराह्न में मौत के घाट उतार दिया गया।
डॉक्टरों के पैनल ने डांगचौरा रेंज में नर गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जलाकर सुपुर्दे खाक कर दिया।
बता दें कि आज 23 फरवरी को ग्राम-मलेथा कीर्तिनगर में श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग एवं विभागीय रेस्क्यू टीम के 01 सदस्य श्री महावीर सजवाण जो कि गुलदार का रेस्क्यू करने का कार्य कर रहे थे, उन पर भी गुलदार द्वारा जानलेवा हमला कर घायल किया गया। श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग एवं विभागीय रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री महावीर सजवाण को प्राथमिक उपचार हेतु श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर श्री सजवाण को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया, किन्तु श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग को एम्स ऋषिकेश हेतु रैफर कर दिया गया है जो उपचाराधीन है व खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र में निरंतर गश्त एवं जन जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। वर्तमान में क्षेत्र में सामान्य स्थिति है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी, डीएफओ अमित कंवर, एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, एसडीओ किशोर नौटियाल, मदन सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज देवप्रयाग, बुद्धि प्रकाश वन क्षेत्राधिकारी डांगचौरा रेंज कीर्ति नगर, महावीर सजवाण उपनल कर्मी आदि मौजूद रहे।
गुलदार ने इन 4 घटनाओं को दिया था अंजाम
पहली घटना: नैथाणा बीट के अन्तर्गत ग्राम- नैथाणा में 22 फरवरी की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे नाप खेत में छिपकर घात लगाए बैठे गुलदार ने घास ला रही 3 महिलाओं पर एकाएक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें एक महिला को पहले तथा दो महिलाओं को बाद में घायल किया गया। घायल महिलाओं का नाम श्रीमती मेघना पत्नी स्व० श्री भीम सिंह चौहान उम्र लगभग 27 वर्ष, ग्राम-नैथाणा, कु० सुमित्रा पुत्री श्री सुदाम सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, ग्राम-नैथाणा, व श्रीमती सम्पदा देवी पत्नी श्री दयाल सिंह, उम्र लगभग 70 वर्ष, ग्राम-नैथाणा पट्टी-चौरास बताया जा रहा है। जिन्हें उपचार हेतु इमरजेंसी में बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना: ढूंढसिर बीट के अंतर्गत आज सायं लगभग 4 बजे मन्दिर की माई बसंत गिरी उम्र लगभग-90 वर्ष ग्राम-डांग, पट्टी-कड़ाकोट, विकासखंड-कीर्ति नगर को आंगन में गुलदार द्वारा हमला कर घायल कर दिया । जिन्हें उपचार हेतु राजकीय अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया जहां से उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल रैफर कर दिया गया है। क्षेत्र में अचानक घटित हुए गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
तीसरी घटना: ग्राम-पैण्डुला, कीर्तिनगर में सायं 06:30 बजे के आस-पास एक महिला श्रीमती प्रकाशी देवी पत्नी श्री सुभाष उम्र लगभग 60 वर्ष पर हमला कर घायल किया गया।
चौथी घटना : 02 वन कर्मी क्रमशः श्री गुड्डू, वन आरक्षी व श्री विनोद लाल, वन आरक्षी पर पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि लगभग 10:00 बजे गुलदार द्वारा हमला कर घायल किया। श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग एवं विभागीय रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री महावीर सजवाण को प्राथमिक उपचार हेतु श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर श्री सजवाण को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है किन्तु श्री अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग को एम्स ऋषिकेश हेतु रैफर कर दिया गया है जो उपचाराधीन है व खतरे से बाहर है।