13 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 27 मारवाह। पुलिस द्वारा एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई। इस गिरफ्तारी का मुख्य उद्देश्य जनपद को नशा मुक्त करने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शुरू किए गए अभियान को सफल बनाना है।
अभियान के तहत, जनपद टिहरी पुलिस द्वारा गठित टीम ने दिनांक 26-03-2024 को अभि0 विशाल को सुरागर्सी करते हुए गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 13 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए। उपरोक्त के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, और अभियान के अगले कदम के रूप में अमल में लाया जाएगा।अभि0 विशाल ने पूछताछ में बताया कि उन्हें स्मैक बेचने को शान्ति पत्नी गुरुचरण द्वारा दी गई थी। साक्ष्य संकलन के बाद, संबंधित विधिक कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार अभि0 विशाल पुत्र लक्ष्मण राजभर, निवासी- म0न0 428 चन्द्रेश्वर नगर, चन्द्रभागा, थाना ऋषिकेश, उम्र 20 वर्ष से 13 ग्राम स्मैक (लगभग कीमत 3,90,000/- रुपये) एक इलैक्ट्रानिक तराजू एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों के नाम रितेश साह प्रभारी निरीक्षक, थाना मुनिकीरेतीयोगेश पाण्डेय, व0उ0नि0, थाना मुनिकीरेतीउ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत, चौकी प्रभारी, कैलाशगेट, थाना मुनिकीरेतीका0 49 सतेन्द्र सिंह, थाना मुनिकीरेती हैं।