वनाग्नि की दो घटनाओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
 
						टिहरी गढ़वाल 4 मई । नई टिहरी पुलिस थाना में एक अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम- ग्वाड व बुड़ोगी के आरक्षित वन क्षेत्र सारजूला में वन अग्नि का मामला सामने आया है। वहीं दूसरा मामला पौड़ीखाल क्षेत्र से भी आया।
वन बीट अधिकारी श्री आजाद सिंह पंवार के द्वारा कोतवाली नई टिहरी को दी गई लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 03/05/24 को उक्त क्षेत्र में आग लगाई गई थी। इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या – 17/24, धारा – 26(1)b Indian Forest Act 1927 के तहत पंजीकृत किया गया है।
थाना हिन्डोलाखाल पर भी हुआ एक अभियोग पंजीकृत
वादी श्री रणवीर सिंह रावत वन दरोगा, पौडीखाल, टिहरी रेंज द्वारा थाना हिन्डोलाखाल पर लिखित तहरीर दी गई जिसमें वादी द्वारा अवगत कराया गया है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम पौडीखाल, चन्द्रबदनी के आरक्षित वन क्षेत्र में दिनांक 03/05/24 को आग लगाकर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 26(1)(B) Indian forest act 1927 पंजीकृत किया गया। मुकदमें की विवेचना जारी है।
दोनों घटनाओं की विवेचना जारी है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने कदम उठाया है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			