जंगल में आग लगने से किसानों की खेती बर्बाद: क्षतिपूर्ति देने व अज्ञात दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
टिहरी गढ़वाल 10 मई 2024। पौड़ीखाल तहसील जाखणीधार टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ग्राम पंचुर के 4-5 परिवारों की गांव के ऊपर डांडा नामी तोक स्थित कृषि खेती विगत दिवस जंगल की आग की भेंट चढ़ गई। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वह उक्त तोक में अपनी खेती-बाड़ी करते हैं किंतु अज्ञात के द्वारा जंगल में लगाई गई आग से उनकी खेती को भारी क्षति पहुंची है।
इसके संबंध में जब उन्होंने वन दरोगा को संपत्ति की क्षति की जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि टिहरी रेंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित उक्त क्षेत्र में दिनांक 3 मई 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाने के खिलाफ थाना हिंडोला खाल में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी जांच जारी है।
प्रभावित परिवारों के सदस्यों श्रीमती कुंती देवी बिष्ट धर्मपत्नी श्री प्रताप सिंह बिष्ट, श्री धर्म सिंह बिष्ट सुपुत्र स्व० श्री सुन्दर सिंह बिष्ट, श्री मुरारी सिंह बिष्ट सुपुत्र श्री रतन सिंह बिष्ट, जगपाल सिंह बिष्ट सुपुत्र श्री सत्ये सिंह बिष्ट सभी निवासी ग्राम व पोस्ट पंचूर पट्टी पौडी खाल तहसील जाखणीधार ने प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखकर आग लगाने वाले व्यक्ति को यथाशीघ्र पकड़ने और सजा दिलाने की मांग की है।
प्रभावित परिवारों ने उपजिलाधिकारी जाखणीधार से भी उक्त मामले की जांच करने तथा उक्त चारों प्रभावित परिवारों को राजस्व जांच के उपरान्त क्षतिपूर्ति दिये जाने व जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति को सजा दिलाने की मांग की है।