Ad Image

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा की जबरदस्त जीत, टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा की जबरदस्त जीत, टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक
Please click to share News

देहरादून, 4 जून । उत्तराखंड में भाजपा ने एक बार फिर से अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। टिहरी गढ़वाल सीट से भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चौथी बार जीत हासिल की है, जो पार्टी के लिए गर्व का विषय है।

माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 2 लाख 68 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 2012 में टिहरी उपचुनाव जीता था, इसके बाद 2014 और 2019 के आम चुनावों में भी वे विजयी रहीं। इस तरह 2024 के आम चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जीत की हैट्रिक बनाई है, जिससे टिहरी लोकसभा सीट पर राजशाही का दबदबा कायम है। माला राज्यलक्ष्मी शाह को कुल 4,55,949 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 1,87,602 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार 1,62,469 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट, गढ़वाल से अनिल बलूनी, और अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उत्तराखंड की जनता ने इस चुनाव में स्पष्ट संदेश दिया है कि वे विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं। माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक जीत ने टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा का दबदबा और मजबूत कर दिया है। भाजपा की इस शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की जनता का विश्वास और समर्थन पार्टी के साथ है, और वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories