विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में वृक्षारोपण
ऋषिकेश 5 जून 2024। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नमन नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत और वरिष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला के नेतृत्व में नीम, बरगद, कचनार, शीशम, आंवला, जामुन आदि पौधे लगाए गए।
प्रो. रावत ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए पौधों के संरक्षण की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेंदोला ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का विषय “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन” है। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
इस अवसर पर प्रो. अनीता तोमर, प्रो. कल्पना पंत, प्रो. संगीता मिश्रा, डॉ. गौरव वार्ष्णेय, डॉ. पुष्कर गौड़, प्रो. वी. के. सिंह, मंजू शर्मा, संजना पीयूष गुप्ता, विवेक, सचिन, महिमा, दीपक, अनिरुद्ध शर्मा, संजना पाल, मयंक भट्ट, अभय वर्मा, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।