Ad Image

रावतगांव में श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल

रावतगांव में श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जून। रावतगांव में श्रीमद भागवत कथा का समापन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कथा का आयोजन परम पूज्य श्री रमेश जी महाराज द्वारा किया गया, जिसमें रावतगाँव की लगभग ३०० ध्याणियों ने तीन कुल (मायका, ससुराल, और नानी का गाँव) की खुशहाली एवं सम्पन्नता हेतु भाग लिया। कई ध्याणियाँ 50-60 वर्षों के बाद अपने मायके आईं।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परम पूज्य रमेश जी महाराज ने ओषधीय पौधों, फलदार वृक्षों, और पीपल के पौधे लगाए। यह पहल पृथ्वी की हरियाली को बढ़ावा देने और ओजोन परत की सुरक्षा के लिए की गई।

इस कार्यक्रम में ध्याणियों में प्रमुख रूप से रजनी बिष्ट, प्रमिला चौंहान, रमिला रावत, सुमना , मगना, मालेन्द्र रमोला ग्राम प्रधान , संगीता रावत क्षेत्र पंचायत रावतगांव, जगजीत सिंह नेगी, विजय सिंह चौहान, महेन्द्र बिष्ट, रवि चन्द रमोला, सुभाष रमोला, सुमेर चन्द रमोला आदि शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बिक्रम नेगी, प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख सुभाष रमोला भी उपस्थित रहे।

समारोह में सभी ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया, जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories